Homeराजस्थानअलवरखेल स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर खेल प्रेमियों...

खेल स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर खेल प्रेमियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन। स्मार्ट हलचल,शहर में खेल स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर आज विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकरियों, खिलाडियों और खेलप्रेमियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में 4 वर्ष पूर्व हिंडौन के जाट का तालाब के पास स्थित भूमि पर खेल स्टेडियम स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गई।
गौरतलब है कि करौली जिला खेल अधिकारी और हिंडौन के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी और लापरवाही के चलते खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।
ज्ञापन के दौरान ही उपखंड अधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों से फोन पर आपसी सामंजस्य के साथ शीघ्र खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करने हेतु निर्देश भी दिए।
उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर को ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद के साथ जिला बेसबॉल संघ के सचिव गोपाल सिंह बेनीवाल, रिटायर्ड उपजिला शिक्षा अधिकारी मुरारी लाल शाक्यवार, रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक केदार लवानिया, जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय अंपायर देवीसहाय शर्मा, पूर्व क्रिकेटर महेश सोनी, बॉडीबिल्डर अजीत सूरोठिया, मिस्टर राजस्थान अरशद कुरैशी, सॉफ्टबॉल संघ के विजय शर्मा, बबली सोलंकी, पूर्व क्रिकेटर राजीव चतुर्वेदी, वीरेंद्र बाजना, बैडमिंटन प्लेयर मुकेश धाकड़,राजीव गोयल, भुवनेश गोयल, खेल प्रेमी रफीक चौधरी, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES