समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|एस.आर. ग्लोबल स्कूल की प्रातःकालीन सभा आज विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा राज्य एवं जिला स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टाइकवोंडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं क्रिकेट के विजेता छात्रों तथा उनके प्रशिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि एस.आर. ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी सीमित संसाधनों और न्यूनतम शुल्क के बावजूद अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सफलता विद्यालय के समर्पित शिक्षकगणों एवं प्रशिक्षकों के सतत मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रेरणादायक शिक्षण का परिणाम है।
सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन एवं एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को सेवाभाव, समर्पण एवं अनुशासन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के बल पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।


