बन्शीलाल धाकड़
मंत्री दक ने स्कूल को दी विकास की सौगात, दस लाख का डोम व दो कमरे बनाने की घोषणा, मंत्री दक ने स्कूल परिसर में झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश
निकुंभ में जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
बडीसादडी।स्मार्ट हलचल|खेल हमें अनुशासन के साथ जीवन जीना सिखाते हैं। यह विचार 69 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी एवं टेबल टेनिस 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने निकुंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। सहकारिता मंत्री दक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन जरूरी है। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ- साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है। एक अच्छा खिलाड़ी अनुशासन प्रिय होता है। खेलों से समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, प्रेम व समरसता स्थापित होती है। मंत्री दक ने कहा कि खेलों को लेकर भारत सरकार व राजस्थान सरकार काफी गंभीर हैं। फिट इंडिया एवं खेल महोत्सव के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। हमें 2047 तक विकसित भारत का सपना सब के सहयोग से पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश खेल सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। मुख्य अतिथि मंत्री दक ने विद्यालय में विकास की सौगात देते हुए 10 लाख रुपए लागत का डोम व दो कमरे बनाने की घोषणा की। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन होने से सहकारिता मंत्री गौतम दक ने विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानूजा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जणवा ने की। विशिष्ट अतिथि उप प्रधान रामचन्द्र जोशी, पं.स.सदस्य पीयूष सोनी, निकुंभ प्रशासक नवीन सोनी, जीएसएम अध्यक्ष सुरेश सेन, पूर्व चैयरमैन अशोक महात्मा, पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ नंदलाल लोहार, सुनील सहलोत, देवेन्द्र कुमावत, रामेश्वर लाल जाट, भेरुलाल जाट, राजमल माली, रतन लाल माली, पंकज महात्मा, नारायण पुर्बिया, शोकिन पोरवाल, पर्यवेक्षक नगजीराम जाट, सीबीईओ मंजू गुप्ता, एसीबीईओ जगदीश चन्द्र धाकड़, तीरंदाजी के मुख्य निर्णायक दिनेश चंद्र जणवा ने बताया कि तीरंदाजी की दलीय स्पर्धा के 17 वर्ष छात्र वर्ग में सुरपुर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहा भगवती अकादमी स्कूल बोहेड़ा रहा। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम महेश ज्ञान मंदिर कपासन एवं द्वितीय स्थान पर बांसी रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम चैनपुरिया एवं द्वितीय स्थान पर केवलपुरा स्कूल रहा। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम पंडेड़ा स्कूल व द्वितीय स्थान पर बांसी रहा। तीरंदाजी के 17 वर्षीय में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीताराम जाट व छात्रा वर्ग में अर्पिता जाट रहे। तीरंदाजी के 19 वर्ष छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गोवर्धन लाल व छात्रा वर्ग में कौशल्या डांगी रहे। टेबल टेनिस की मुख्य निर्णायक बाला सोमानी ने बताया कि 17 वर्षीय टेबल टेनिस छात्र वर्ग में एसपीएस रावतभाटा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हिंद जिंक स्कूल चितौड़गढ़ रहा। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में एसपीएस रावतभाटा प्रथम व व द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी रहा। 19 वर्षीय टेबल टेनिस छात्र वर्ग में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी प्रथम व द्वितीय स्थान पर पाटनी पब्लिक स्कूल, निंबाहेड़ा रहा। इसी तरह छात्र वर्ग में मॉडल स्कूल बड़ीसादड़ी प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर सेंट पॉल स्कूल चित्तौड़गढ़ रहा। समारोह में ग्राम वासियों की ओर से मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का साफा व माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता संयोजक विशाल कुमार ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़यिों को भोजन नाश्ता एवं अच्छी आवास व्यवस्था देने पर सभी भामाशाहों व ग्रामीणों का आभार जताया। इस अवसर पर आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नंदलाल खटीक, उदय सिंह भाटी, भगवती लाल सुथार, नटवरलाल शर्मा व जसवंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद थे।