Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी में खेल सप्ताह 2025: इनडोर खेलों में दिखा रोमांच, खिलाड़ियों ने...

बूंदी में खेल सप्ताह 2025: इनडोर खेलों में दिखा रोमांच, खिलाड़ियों ने दिखाया जज़्बा और खेल भावना

शतरंज, कैरम और लूडो के मुकाबलों में दिमागी और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन

न्यायिक अधिकारियों और वकीलों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

बूंदी- स्मार्ट हलचल|अभिभाषक परिषद् बूंदी की ओर से आयोजित खेल सप्ताह 2025 के तहत शुक्रवार को परिषद् कक्ष में इनडोर खेलों का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर वकीलों और न्यायिक अधिकारियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। खेल मैदान से अलग माहौल में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी खेल प्रतिभा दिखाई बल्कि आपसी सौहार्द और खेल भावना का शानदार उदाहरण भी पेश किया।शतरंज प्रभारी अनुराग शर्मा और नुपुर मालव की देखरेख में खेले गए लीग मुकाबले बेहद रोचक रहे शतरंज फाइनल मुकाबले में कपिल सैनी ने मोहम्मद नफीस को हराया इन मुकाबलों ने दर्शकों को देर तक रोमांचित किया और यह साबित किया कि शतरंज सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि दिमागी संतुलन और रणनीति का अद्भुत मिश्रण है।

ब्रिज में आज ब्रिज के प्रभारी प्रकाश चंद भंडारी जी ने ब्रिज के सेमीफाइनल मुकाबले करवाए। प्रकाश चंद भंडारी जी व कैलाश चंद्र नामधराणी जी की जोड़ी ने राकेश ठाकोर जी व भूपेंद्र सहाय सक्सेना जी की जोड़ी को हराया। कैरम और लूडो में छाया उत्साह। अशोक बाबा भीमराज जी के लूडो मैच में भीमराज जीते।लूडो में सत्यनारायण नागर और अरविंद सिंह के मैच में सत्यनारायण नागर जी जीते
महिला सिंगल कैरम के सेमीफाइनल मुकाबले में शिखा पंचौली ने मीना जांगिड़ को व रंजना जोशी ने कविता कहार को हराया। फाइनल मुकाबले में रंजना जोशी ने शिखा पंचौली को हराया!वहीं अनीता दाधीच,सी पी जैन की जोड़ी ने विवेक भारद्वाज, भावना सैनी को हराया।

मीडिया प्रभारी औराक नैय्यर नोमी ने बताया कि सभी मुकाबले निष्पक्षता और खेल भावना के साथ संपन्न हुए। खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह पूरे दिन देखने लायक रहा।

परिषद् में दिखा जोश और एकता का माहौल

अभिभाषक परिषद् अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव संजय जैन और सह सचिव कविता कहार की मौजूदगी में हुए आयोजनों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES