स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रही खेल प्रतियोगिताओं में बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।प्राचार्य डॉ मदन लाल मीणा ने बताया कि 8 जनवरी से 13 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। बुधवार को खेल प्रभारी प्रोफेसर सुनील कुमार के निर्देशन में मौखिक प्रश्नोत्तरी, कैरम बोर्ड, मार्बल बाल प्लेइंग, कबड्डी,
रस्साकसी, खो खो तथा क्रिकेट प्रतियोगियों का आयोजन करवाया गया। मौखिक प्रश्नोत्तरी में अजीत कुमावत प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नचिता और गुड्डी यादव रही।मार्बल बाल प्लेइंग में अजीत कुमावत प्रथम एवं पूनम सैनी द्वितीय रही। छात्र वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण मुकाबले में अजीत कुमावत की टीम विजेता एवं दीपक मीणा की टीम उपविजेता रही। छात्रा वर्ग के कबड्डी के पहले दो मुकाबलों में लक्की जांगिड़ एवं पूजा गुर्जर की टीम विजेता रही। कैरम बोर्ड के पहले तीन मुकाबलो में लक्की जांगिड़, निशा एवं अनु यादव प्रथम रही। कैरम बोर्ड के छात्र वर्ग फाइनल मुकाबले में अंकित कुमार प्रथम रहा।
छात्रा वर्ग का कैरम बोर्ड एवं कबड्डी का फाइनल मुकाबला गुरुवार को होगा। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं दर्शक स्वरूप खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे । खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खेल प्रतिभागियों को महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा एवं जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओ हेतु नाम भेजे जाएंगे।गुरुवार की प्रतियोगिता में रस्साकसी शुक्रवार को खो खो तथा शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान महाविद्यालय के देवकीनंदन बंसल, गणेश नारायण गुर्जर, प्रोफेसर किरण यादव एवं प्रोफेसर ज्योति शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।