बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें कें राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को कब्बड़ी (महिला वर्ग), रस्सा-कशी ( पुरुष – महिला ) प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय कर खेल को खेल की भावना, अनुशासन से खेलने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अंतर विश्विद्यालय खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तों वहीं खेल प्रभारी डा. इंद्रजीत शेरसिया ने जानकारी देते हुए बताया खेल सप्ताह के चौथे दिन महिला कबड्डी प्रतियोगिता सरोजनी नायडू और रानी लक्ष्मीबाई टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुकाबले में निर्णायक मैच में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। वहीं पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता चन्द्र शेखर और भगतसिंह टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें भगतसिंह टीम विजेता रही। इधर बामनवास कांकड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में खेल सप्ताह को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक खेलो सतोलिया, रस्साकशी, कब्बडी, रुमाल झप्पटा और गिल्ली डंडा खेलो का आयोजन किया गया।