स्मार्ट हलचल/सुनेल/सुनेल कस्बे के एक युवक की खेत पर फसल में कीटनाशक छिड़काव करते समय तबीयत खराब हो जाने से युवक अचेत होकर गिर गया । को परिजनों की सहायता से राजकीय इब्राहिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल लेकर पहुंचे जहां युवक ने दम तोड़ दिया। एएसआई हरि सिंह ने बताया कि बापूलाल धाकड़ पुत्र बालाराम धाकड़ उम्र 43 वर्ष निवासी धनतालाब रोड सुनेल की अपने खेत पर फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान तबीयत खराब हो गई वह अचेत होकर गिर गया । जिसको पुत्र दुर्गेश और भाई तूफान सिंह निजी वाहन की मदद से बेहोश बापूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल लेकर आए जहां युवक ने दम तोड़ दिया । डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।