सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे निकटवर्ती सोपुरा गांव में आज मंगलवार को जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने शिलान्यास व उद्घाटन किया । युवा नेता देवराज जाट ने बताया कि जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा व कोटडी प्रधान करण सिंह बलवा ने आज मंगलवार को सवाईपुर क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां सवाईपुर से डीजे के साथ सोपुरा गांव पहुंचे, जहां तेजाजी चौक पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया, इसके बाद विधायक मीणा व प्रधान बेलवा को घोड़ी पर बिठाकर पूरे गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया, इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान करण सिंह बेलवा ने रेगर मोहल्ले में रामदेव जी मंदिर के पास विश्रांति गृह का उद्घाटन किया, इसके बाद सोपुरा से बड़ला सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए, तेजाजी चौक में सीसी कार्य का उद्घाटन किया । तेजाजी चौक में आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनकर स्वागत सत्कार किया । इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवाड़ी, सवाईपुर प्रशासक किशन लाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, जीवा का खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, किसान नेता बद्रीलाल जाट, जिला परिषद सदस्य लादी देवी जाट, पंचायत समिति सदस्य ललिता कंवर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट, लक्ष्मण गाडरी उदलियास, रामनारायण जाट कालिरडिया, कुलदीप सिंह, सत्यनारायण तेली, महामंत्री भाजपा मंडल राघव आचार्य, धर्मीचंद जीनगर, भंवर जाट, रामकुमार जाट आदि के मौजूद रहे ।।


