Homeभीलवाड़ाप्रेम प्रकाशी स्वामी भगत प्रकाश भीलवाड़ा प्रवास पर आज

प्रेम प्रकाशी स्वामी भगत प्रकाश भीलवाड़ा प्रवास पर आज

प्रेम प्रकाशी स्वामी भगत प्रकाश भीलवाड़ा प्रवास पर आज

सकल सिन्धी समाज द्वारा किया जायेगा भावभीना स्वागत, निर्माणधीन आश्रम का करेगे अवलोकन

(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/श्री अमरापुर स्थान जयपुर के श्री प्रेमप्रकाश मण्डलाध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज 29 अप्रैल को 1 दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पधार रहे है। श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के परमानन्द गुरनानी ने बताया कि सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज अपनी संत मंडली के साथ दोपहर 3 बजे नसीराबाद से भीलवाड़ा पहुंचेगे। निर्माणाधीन प्रेमप्रकाश आश्रम भूमि पर पहुंचने पर सकल सिन्धी समाज द्वारा भावभीना स्वागत किया जायेगा। सांय 5 से 7.30 बजे तक स्थानीय स्मृति वन के सामने निर्माणधीन प्रेमप्रकाश आश्रम में दिव्य सत्संग समागम में अपने सत्संग प्रवचन की अमृत वर्षा से श्रद्धालुओं को लाभांवित करेंगे। रात्रि में रतलाम के लिये प्रस्थान करेगें। सभी धर्मप्रेमी सज्जनों, माताओं और बहनों से निवेदन है कि समय पर पधारकर स्वामी के दर्शन व सत्संग का लाभ प्राप्त कर मानव जीवन को सफल बनाये। वरिष्ठ समाजसेवी हीरा लाल गुरनानी ने बताया कि स्वामी भगतप्रकाश शहर में आगमन के बाद सत्संग प्रवचन से पूर्व निर्माणधीन आश्रम का अवलोकन कर जायजा भी लेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES