Homeभीलवाड़ाश्री आनणा देवनारायण बिलिया में विशाल मेले का आयोजन

श्री आनणा देवनारायण बिलिया में विशाल मेले का आयोजन

शाहपुरा, पेसवानी
स्मार्ट हलचल/श्री आनणा देवनारायण मंदिर में रात्रि जागरण में गायक रामदेव गुर्जर सलारी,सोनु गुर्जर कानपुरा,प्रकाश डांगी, डांसर शीला, पूजा, नीलम ने भजनों की प्रस्तुतियां दी व सुबह चार बजे मंगला आरती हुई,मेले का आगाज जुलूस के रूप में बीलिया ग्राम से आरंभ हुआ, जगह-जगह अखाड़ा मंडल द्वारा करतब दिखाये गये, ढोल नगाड़े व बैण्ड घोड़े व जन समूह के साथ जुलूस आनणा देवनारायण मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहां महा आरती के साथ मेले का प्रारंभ हुआ, मेले में हवाई झूला,चकरी आकर्षण का केंद्र रही। मेले में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।श्री आनणा देवनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरजकरण गुर्जर ने बताया कि प्रशासन व आमजन के सहयोग से हर वर्ष की भांति मेले का आयोजन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES