पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर सचिन पायलट की जनसभा आयोजित
नसीराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर विजय सिंगला के पक्ष में कर रहे हैं प्रचार
आसींद)भीलवाडा : स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में चुनाव अब होने से पूर्व सभी प्रत्याशी दम खम से प्रचार में लगे हुए हैं, पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंगला के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट द्वारा सभा संबोधित की गई, श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट में कांग्रेस चुनाव समन्वयक व नसीराबाद से विधायक प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट द्वारा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विजय सांगला के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया गया जिसमें पायलट द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकाग्र होकर कार्य करने का संदेश दिया ,
गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने का ओजस्वी उद्बोधन दिया और बताया कि हर एक युवा को आगे जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए कांग्रेस पार्टी हर एक युवा को आगे बढ़ने का मौका देती है l













