पूर्व में श्री अन्नपूर्णा रसोई का हो गया था उद्घाटन, पूर्व उद्घाटन पट्टिका तोड़ने का लगाया आरोप,
स्मार्ट हलचल/पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आईना महक ने कैथून थाने में दी प्राथमिक रिपोर्ट|पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आईना महक ने आज सोमवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा किये गए श्री अन्नपूर्णा रसोई के उद्घाटन पर विरोध दर्ज कराया है एवं बताया कि श्री अन्नपूर्णा रसोई का पूर्व में ही उद्घाटन हो चुका था एवं उसकी उद्घाटन पट्टिका भी लगी हुई थी परन्तु पूर्व में लगी उद्घाटन पट्टिका को तुड़वाकर दुबारा अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन करने को लेकर कैथून थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आईना महक ने बताया कि आज कैथून नगर पालिका के उपाध्यक्ष वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष हरिओम पुरी के द्वारा पूर्व में बनाई गई अन्नपूर्णा रसोई का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कार्यक्रम लोकार्पण पट्टीका पर लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं लाडपुरा विधायक श्रीमति कल्पना देवी, पूर्व चेयरमेन वर्तमान जिला परिषद योगेन्द्र नंदवाना एवं कुछ पार्षदगणो का नाम अंकित है। उद्घाटन उर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व चेयरमेन वर्तमान जिला परिषद योगेन्द्र नंदवाना व नगर पालिका के उपाध्यक्ष वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष हरिओम पुरी एवं कुछ पार्षदगणो द्वारा करवाया गया है।
रविवार को अन्नपूर्णा रसाई का आज दिनांक 20.10.2024 को उद्घाटन किया गया है उसका पूर्व में ही उद्घाटन हो चूका है। जिसकी नाम पट्टीका दिनांक 24.06.2024 को ही लग चूकी थी जिसपर मुख्यअतिथि के रूप में लाड़पुरा पंचायत समिति प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू मेरी अध्यक्षता (आईना महक) थी। साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कैथून भी अंकित था क्योकि उद्घाटन की पुरी कार्यक्रम की प्रकिया अधिशाषी अधिकारी द्वारा ही की गई थी और जनहित को ध्यान में रखते हुऐ 25.06.2024 को अन्नपूर्णा रसोई संख्या 1204 का नवीन भवन में शुरू करवाकर उद्घाटन कर दिया गया था जिससे नवीन भवन में उद्घाटन किये जाने पर खिर, पुडी, दाल, सब्जि व अचार आदि भोजन भी लोगो का 8रू में उपल्ब्ध करवाया गया था जिसके नियमानुसार कूपन भी काटें गये थे। परन्तु कार्यकारी अध्यक्ष हरिओम पुरी द्वारा अपने पद का दुरूउपयोग कर अराजकता का माहोल बना कर पूर्व में लगाई गई उद्घाटन पट्टीका को तुडवा दिया गया है जो कि बिल्कुल गलत है और विधिसम्मत नहीं है। क्योकि हमारा मानना है कि राजनितिक विचारधारा अलग हो सकती है। परन्तु कानून सब के लिए समान है कार्यकारी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पूर्व में बनाये गये अन्नपूर्णा रसोई की पूर्व की उदघाटन पट्टीका तुड़वाना व दुबारा नयी दुसरी पट्टीका लगवाना पूर्णतया गलत है। अन्नपूर्णा रसाई का उद्घाटन किये हुऐ लगभग साडे चार माह वित चुके है और इतने समय बाद पुरानी नाम पट्टीका को तोड़कर नयी पट्टीका लगाकर उद्घाटन किया जाना पुरी तरह अराजकता व तानाशाही को दर्शाता है। कार्यवाहक अध्यक्ष हरिओम पुरी द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार का कृत्य किया गया है जिसके तहत नव निर्मित सब्जिमण्डी पर लगी हुई उद्घाटन पट्टीका को तोड़ा गया था जिसकी मेरे द्वारा पूर्व में थानाअधिकारी थाना कैथून एवं पुलिसअधिक्षक महोदय प्रथामिक रिपोर्ट दी गई थी।
पूर्व कैथून नगरपालिका अध्यक्ष आईना महक ने पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण से नगर पालिका उपाध्यक्ष के विरूद्ध राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने के लिए एफआईआर दर्ज की जाकर दोषी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की।