स्मार्ट हलचल/शहर सिवाना मे 16 मार्च 2024 को शनिवार के दिन समय सुबह के 7 बजे से शाम 6 बजे तक परम पूज्य गुरूदेव हर्ष चौहान द्वारा निःशुल्क मेडिटेशन पावर से लकवा केंसर गुटनो का दर्द जैसे अनेक प्रकार की बीमारी का इलाज किया गया इस अवसर पर पूनमचंद रामदेव एडवोकेट ने बताया कि टोकन नंबर के आधार से 1150 मरीजो का इलाज किया ओर 30 कैम्प में लगातार दिनेश रामदेव कमलेश गहलोत सुरेश शर्मा पूनमसिंह परमार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सेवा दी गई।