बूंदी- स्मार्ट हलचल|छोटी काशी बून्दी में बुधवार, 3 सितम्बर को भगवान श्री रंगनाथ जी की भव्य डोलयात्रा बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। सायं 5 बजे आरंभ हुई इस ऐतिहासिक यात्रा में भगवान श्री रंगनाथ जी रजत सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे। नगरवासियों में विशेष उत्साह का वातावरण रहा और मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत एवं आरती कर धर्मलाभ लिया।
बून्दी के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महाराव राजा वंशवर्धन सिंह एवं युवराज महाराज कुमार वज्रनाभ ने डोलयात्रा का शुभारंभ मोती महल से किया।
रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि भगवान श्री रंगनाथ, श्री गोविंदनाथ एवं श्री पीतांबर जी की आरती के पश्चात यात्रा को भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
यात्रा क्रमशः बुलबुल का चबूतरा पहुंची, जहां पूर्व राजपरिवार के दीवान भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने भगवान की भव्य आरती उतारी। यात्रा का मुख्य पड़ाव रामसागर, रावला चौक रहा, जहाँ पूर्व राजपुरोहित परिवार सदस्य राजेश शर्मा व सरस्वती भण्डार के पण्डित लक्ष्मीकांत शर्मा ने महाराव राजा वंशवर्धन सिंह एवं राजकुमार वज्रनाभ से पूजा-अर्चना करवा कर आरती उतराई श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर की और से महंत गोविंद पारीक ने भगवान रंगनाथ जी की आरती उतारी|
अंत में यात्रा पुनः रावला चौक स्थित श्री रंगनाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहाँ मंदिर पुजारी पंडित गणेश शर्मा एवं पंडित रघुनंदन राज मुखिया द्वारा महाआरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ इस धार्मिक महोत्सव का समापन हुआ।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग निरीक्षक आशुतोष गुप्ता, मैनेजर रामसिंह,अर्बन कॉपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन युद्ध राज सोनी,गोविंद सिंह पिपलिया, एडवोकेट अजय नुवाल, ओम प्रकार जैन,अंजनी भारद्वाज,,विजेंदर माहेश्वरी, एडवोकेट समित पारीक,जोगेंद्र सिंह,राजवीर सिंह,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
डोल यात्रा पर देवस्थान विभाग द्वारा स्वर्ण सिंहासन नहीं निकालने पर जताया रोष ।
रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने डोलयात्रा में स्वर्ण सिंहासन नहीं निकालने पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के देवस्थान मंत्री जोरा राम कुमावत के आदेशों के बावजूद सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग कोटा कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने अपनी हठधर्मिता के चलते अंत में जाकर यात्रा के कुछ समय पहले स्वर्ण सिंहासन निकालने के लिए मना किया जिसको लेकर बून्दी की आम जनता में आक्रोश हैं। इस विषय पर समिति शीघ्र ही राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं कोटा-बून्दी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भविष्य में स्वर्ण सिंहासन पर भगवान श्री रंगनाथ की डोलयात्रा निकाले जाने हेतु निवेदन करेगी