Homeभीलवाड़ासृजन संस्था भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय सृजन बिज...

सृजन संस्था भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय सृजन बिज का उद्घाटन

भीलवाड़ा । महिला सशक्तिकरण को लेकर सृजन संस्थान द्वारा दो दिवसीय सृजन बिज कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।समाजसेवी, उद्योगपति रामपाल सोनी ने फिता काटकर शुभारंभ किया। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने बताया कि देशभर से एग्जीबिशन में लगभग 60 से अधिक स्टॉलें एवं प्रदर्शनी लगी है।कार्यक्रम में प्रवेश सभी के लिए निशुल्क रखा गया है,गरबा डांडिया नाइट में श्रेणी अनुसार पास व्यवस्था रखी गई है।रामपाल सोनी ने महिलाओं के सशक्त करने की इस अनूठी पहल पर सृजन संस्थान को बधाई दी। की इस सृजन संस्थान की साक्षी मोदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन प्रदर्शनी के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिए कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। सृजन संस्थान द्वारा भीलवाड़ा में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उदैस्य दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा जमा राशि महिला विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में लगाया जाएगा जिनमें प्रमुख रूप से हाथ करगा मशीन खरीदी जाएगी तथा उन मशीनों पर महिलाओं को प्रशिक्षित तथा सशक्त किया जाएगा।इस संस्थान में पूरे भारत में कई प्रोफेशनल महिलाए कार्य कर रही है।प्रथम सत्र में कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे आत्मनिर्भरता विषय पर विजेसज्ञ रित्विक जोशी को फाउंडर एबिलिटी एडवोकेसी, एंपावरिंग फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर डा मनोज कुमावत संगम विश्वविद्यालय द्वारा कार्यशाला में उद्बोधन दिया गया।द्वितीय सत्र में महिला सशक्तिकरण पर डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रात को ग्रुप डांडिया तथा गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों के साथ सम्मानित किया जा रहा है। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी, साक्षी मोदानी, पूनम भदादा उदयपुर,सुरभि चोपड़ा, गुरुशा शर्मा, नेहा पोखरना,तनीषा सिंघवी, अनुजा बाबेल ,पूजा गलौंडिया,प्रीति लड्ढा जयपुर, डॉ कृतिका लड़ा, सुरभि समदानी, कृति लड्ढा ,मधु नागपाल, दीपा राठी ,भाग्यश्री चांडक आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES