भरतपुर, 09 नवंबर, 2024 | स्मार्ट हलचल/आज भरतपुर स्थित पैराडाइज कॉलोनी में सेवानिवृत्त सांख्यिकीय अधिकारी हरिशंकर जोशी व मधु जोशी की ओर से आयोजित एवं कथा आचार्य महामंडलेश्वर श्री गोपेश्वर गोस्वामी द्वारा वर्णित श्रीमद्भागवत कथा का पैराडाइज व इसके आसपास कॉलोनीयों के सभी भक्तजनों ने कथा का रसपान किया | कथा आचार्य द्वारा आज की कथा में राम जन्म, कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव प्रसंग का भाव विभोर वर्णन किया गया । कथा आचार्य गोपेश्वर गोस्वामी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा रसपान से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, निःसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। अगर वैवाहिक व गृहस्थ जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वे समस्याएं दूर हो जाती हैं। व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है | इसलिए सभी भक्तों को अपने कृष्ण जीवन में अध्यात्म को भी प्राथमिकता देनी चाहिए । श्रीमद् भागवत कथा में सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर पधारे हुए सभी विप्र बंधुओं को आचार्य जी ने अपना आशीर्वाद दिया एवं आयोजक पैराडाइज कॉलोनीवासियों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया | श्रीमद् भागवत कथा में आज श्री कृष्णा बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा का मनमोहक वर्णन किया जाएगा ।