(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर :स्मार्ट हलचल/निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर जगह जगह शरबत एवं ठण्डाई का वितरण किया गया। इसी कड़ी में जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के वार्ड 138 की लोकप्रिय पार्षद श्रीमती ममता यादव ने पार्षद कार्यालय बी 207-ए, राजेन्द्र मार्ग, बापू नगर से शरबत वितरण की शुरुआत की। इस धार्मिक एवं सेवाभावी कार्य में एसएसबीसी फाउंडेशन के चेयरमैन मदन यादव भी उनके साथ रहे। पार्षद साहिबा एवं एसएसबीसी फाउंडेशन द्वारा जगह जगह शरबत एवं ठण्डाई का वितरण किया गया। जिसमें बापू नगर, सहकार मार्ग, मानसरोवर के मेट्रो स्टेशन के पास एवं जवाहर सर्किल के पास शरबत वितरण किया गया। पार्षद साहिबा इस तरह के अनेकों कार्यक्रम समय समय पर करवाती रहती हैं। इस कार्यक्रम में वार्ड के काफी लोगों ने सहयोग किया। जिसमें पिंटू यादव, कमल गौड़, दीपक अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, ललित दाधीच एवं अन्य बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।