Homeभीलवाड़ाएसटी आरक्षण के वर्गीकरण के सम्बन्ध मे भील समाज के युवाओं ने...

एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के सम्बन्ध मे भील समाज के युवाओं ने बनेड़ा उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच के बैनर तले बुधवार को बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में अवगत कराया की भारत के सर्वोच्य न्यायालय के 7 जज की संवैधानिक बेंच ने 1 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण मे आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकारों को कोटे में कोटा तय करने के निर्देश दिये। इस निर्णय का हम सम्मान व समर्थन करते हैं।साथ ही यह भी है कि एसटी आरक्षण मे वंचित समाज भील, गरासिया, सहरिया आदि को भारत व राजस्थान मे हमारी जनसंख्या के आधार पर एसटी के आरक्षण मे हमारा कोटा अलग तय कर दिया जाये ताकि हम दबे कुचले लोग आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नोकरियों में आ सके और अपना जीवनस्तर सुधार कर देश की मुख्य धारा मे सम्मिलित हो सके।इस अवसर पर नारु लाल खराड़ी प्रदेशाध्यक्ष एकलव्य आरक्षण संघर्ष समिति,अमर चंद भील कंकोलिया तहसील युवा अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष बनेड़ा नारायण लाल काला का खेडा तहसील आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष, ईश्वर लाल भील देवा का खेड़ा, सोहन भील पूर्व सरपंच बामणिया,राम लाल भील ,उगमा भील , जगदीश भील,सत्तु भील , कल्याण भील ,श्रवण भील , मनफूल भील , नारायण शम्भू खेड़ा ,तेजु लाल सरदार पुरा,रतन लाल भील आमली,छगन जोरावरपुरा, प्रकाश रायसिंह पुरा, कालु आमली, सहित कहीं कार्यक्रता मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES