मैडल देकर सम्मानित किया:-प्रबन्धक विनोद रतड़ा
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/सेन्ट मीरास इण्टर कालेज में सेन्ट मीरास ब्रेनर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसके प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में कौशल अवध प्रान्त प्रचारक, प्रबन्धक विनोद रतड़ा, एवं डार्गक्टर सिद्धिमा रतड़ा उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता में 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें मैडल देकर सम्मानित किया गया, प्रतिभागिता के दूसर राउंड में तीस बच्चे सलेक्ट हुये जिन्हें स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया, तीसर राउंड में 11 बच्चे सलेक्ट हुये जिन्हें स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया, चौथे राउंड में पांच बच्चे सलेक्ट हुए जिन्हें ब्ल्यूटूथ स्पीकर देकर सम्मानित किया गया, फाइनल राउंड में विजता दो बच्चे आदर्श गुप्ता-विल और शुभ विश्वकर्मा रहे, जिन्हें टेबलेट एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त भाटिया, निर्मल शरदार निर्मल सिंह एवं आलोक शुक्ला उपस्थित रहे।