अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रेवती कोली के नेतृत्व में हिंडौन स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले आज विभिन्न खेल संगठनों व खेल प्रेमियों द्वारा उपखंड अधिकारी को स्वीकृत खेल स्टेडियम को विधिवत शुरू करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।हिंडौन स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक व पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि आज 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों तथा शहर के खेल प्रेमियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाईपास,जाट का तालाब के पास गत 2023 में स्वीकृत खेल स्टेडियम को विधिवत रूप से चालू करने की मांग की गई।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर रामद्वारा बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष निहाल सिंह धाकड़, विजेंद्र सिंघल, राजीव गोयल, मोहम्मद रफीक, शिक्षाविद मुरारी लाल शाक्यपाल, सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष देवी सहाय शर्मा,विजय शर्मा, गौरव सहारिया,योग समिति के महेश सोनी, पूर्व क्रिकेटर भारत सोलंकी, खेल प्रेमी सुभाष अरोड़ा,दिलीप जादौन आदि शामिल रहे।जापान में खेल स्टेडियम की भूमि से कचरे के ढेर हवा कर बाउंड्री बाल निर्माण तथा बाईपास तक लिंक रोड बनवाने, इंडोर गेम्स के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त इंडोर स्टेडियम बनवाने, घास वाला क्रिकेट मैदान और नेट प्रैक्टिस हेतु विकेट तैयार करवाने, दौड़ ट्रेक ,जिम ,योगा सेंटर और स्विमिंग पूल बनवाने तथा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक नियुक्त करवाने की मांग की गई है।