Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढबड़ीसादड़ी को सलूम्बर जिले में शामिल करने के लिए रखी ब्लॉक स्तरीय...

बड़ीसादड़ी को सलूम्बर जिले में शामिल करने के लिए रखी ब्लॉक स्तरीय बैठक

बड़ीसादड़ी को सलूम्बर जिले में शामिल करने के लिए रखी ब्लॉक स्तरीय बैठक

बन्शीलाल धाकड़

पेम्पलेट का किया विमोचन, उपखंड में लोगों को जागरूक करने के लिए बाटेंगे दस हजार पर्चे

स्मार्ट हलचल,बड़ीसादड़ी। राजस्थान में जब से 19 जिले नए बनाने की घोषणा हुई है। सलूम्बर को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही बड़ीसादड़ी की जनता अपने विकास के हितों को ध्यान में रखते हुए सलूंबर जिले में सम्मिलित होने के लिए पूरजोर तरीके से लगातार मांग उठा रही है। इसी संदर्भ में बासी बोहेड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित आसावरा माता मंदिर परिसर में पंचायत स्तरीय सभी टीएसपी संघर्ष समितियों के कार्यकर्ताओं एवं जागरूक लोगों की बैठक रखी गई। टीएसपी संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में भावी रणनीति पर गहराई से विचार विमर्श किया गया सलूंबर जिले में सम्मिलित होने पर मिलने वाले लाभों को बताने वाला एक पेंपलेट का विमोचन भी किया गया। इस प्रकार के दस हजार पेम्पलेट गांव – गांव में जन – जन तक तक कार्यकर्ताओं एवं जागरूक लोगों द्वारा पहुंचाए जाएंगे।

टीएसपी संघर्ष समिति के राज कमल सिंह शक्तावत ने बताया कि 10 तारीख से पहले 25 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल जयपुर में इसी संदर्भ में सरकार के सामने अपनी तथ्यात्मक मांग रखने के लिए पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में बुद्धिजीवी, जागरूक लोग व कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सलूम्बर जिले में सम्मिलित होने के लिए क्षेत्र के जागरूक लोग एवं टीएसपी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को कई ग्राम पंचायतों ने उनके सलूंबर जिले में सम्मिलित होने के सहमति पत्र भी दे चुके हैं। उपखंड के कई ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के भरपूर सहयोग से बड़ीसादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल कराने के लिए संघर्षरत कार्यकर्ता जोरदार उत्साहित हैं।

टीएसपी संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शंभू सिंह मीणा ने कहा है कि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी बड़ीसादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल कराने के लिए सहयोग देने का वादा कर चुके हैं। पूर्व विधायक ने मंडी में आयोजित विशाल सभा में सभी लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का वचन भी दिया था। इससे पूर्व भी 1 अप्रैल को बड़ीसादड़ी उपखंड के जागरूक सवा सौ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा से उनके उदयपुर निवास पर भेंट कर उनसे बड़ीसादड़ी उपखंड को सलूंबर जिले में शामिल कराने की मांग रखी थी।

प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था। बैठक में टीएसपी संघर्ष समिति के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि 2008 में प्रतापगढ़ जिले के गठन के समय जनता को कुछ लोगों ने गुमराह कर प्रतापगढ़ जिले में शामिल नहीं होने दिया। पुष्करणा ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और अपने हितों के लिए खुद संघर्ष करने को तैयार हो चुकी है। जो गलती 2008 में क्षेत्र के लोगों से हो गई थी। उस भूल को अब दोहराने नहीं देंगे। गांव – गांव में सलूंबर जिले में जाने के लिए वातावरण बन गया है। अब लोगों की मानसिकता मजबूत है। किसी भी प्रकार का कोई समझौता करने को तैयार नहीं है। बैठक में सलूम्बर जिला जिंदाबाद, सलूंबर में जाएंगे के नारों के साथ बैठक का समापन हुआ।

बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जागरूक लोग मौजूद थे। बैठक में तहसील कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मोहन मोहन लाल शर्मा, उदय सिंह, सौभाग सिंह, पूरण प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष मांगुसिहं, ग्राम पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन लाल डांगी, लालसिंह, उदयसिहं, रामेश्वर सिंह, जयवीर सिंह, प्रभू लाल, लालचंद, मोहनसिंह, नारायण लाल, शंकर सिंह, राजमल, चमनसिंह, मदन सिंह, पप्पू लाल, नाथूसिंह, प्रहलाद सिंह व लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन उदयसिंह रावत ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -