Homeभीलवाड़ास्टाम्प वेंडर्स ने ज्ञापन देकर उपकोष कार्यालय से प्रतिदिन स्टाम्प निकालने कि...

स्टाम्प वेंडर्स ने ज्ञापन देकर उपकोष कार्यालय से प्रतिदिन स्टाम्प निकालने कि मांग की

रायपुर 20 नवम्बर । तहसील रायपुर के स्टाम्प वेण्डरो द्वारा उपखण्ड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन पत्र नायब तहसीलदार भंवर लाल धोबी को तहसील कार्यालय मे दिया गया। जिसमे बताया कि उपकोष कार्यालय रायपुर से प्रतिदिन स्टाम्प निकाले जाने चाहिए मगर उपकोयष कार्यालय के कार्मिको द्वारा सप्ताह मे 1 दिवस ही स्टाम्प दिए जाते है। और कार्मिको द्वारा स्टाम्प वेण्डरो के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। सप्ताह मे एक दिवस मे स्टाम्प निकलने के कारण तहसील कार्यालय मे होने वाली रजिस्ट्रीयो मे भी केवल नाम मात्र के स्टाम्प लगाये जाते है। जिसके कारण राजस्व को होने वाली आय मे भी कटोती का कारण बन रहा है। जिसको लेकर स्टाम्प वेण्डरो ने ज्ञापन पत्र दिया और सप्ताह मे प्रतिदिन स्टाम्प निकालने कि मांग करी। ज्ञापन पत्र के समर्थन मे डीड राईटरो एंव वकीलो ने समर्थन दिया। इस दौरान ज्ञापन मे आनन्दी लाल सुराणा,प्रदीप सिंह चौहान,किशन नाथ योगी,मदन लाल जाट,निरंजन कुमार त्रिवेदी,विशाल वैष्णव,राहुल भाटी,हिम्मत खटीेक,रियाना बेगम,भगत प्रजापत,राजस्थान उच्च न्यायालय के नोटेरी पब्लिक वकील ओमप्रकाश जीनगर सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES