Homeभीलवाड़ाराष्ट्रीय स्तर पर जागेटिया एवं राठी दम्पत्ति को मिला दी स्टार ऑफ...

राष्ट्रीय स्तर पर जागेटिया एवं राठी दम्पत्ति को मिला दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान 2025

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के बैनर पर समाज सेवा एवं मानव सेवा हेतु किए जा रहे सार्थक प्रयासों हेतु राष्ट्रीय स्तर के सम्मान दी स्टार ऑफ माहेश्वरी सोसायटी सम्मान-2025 से क्लब के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं जिला सचिव डॉ राखी प्रमोद राठी को क्लब के राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार भीलवाड़ा में आयोजित सादे समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी एवं कार्यक्रम संयोजक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम राकेश जागेटिया ने भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चयन कर्ता राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में क्लब की पूरे देश में फैली हुई 132 जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष व सचिव सहित परमार्थ हितार्थ कार्य करने वाले विभिन्न सदस्य कपल्स में से 251 कपल्स को चयनित किया गया है तथा उन्हें समारोह पूर्वक अपने अपने जिलों में इस सम्मान को भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम राकेश जागेटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब का स्पष्ट सिद्धान्त है कि अच्छे कार्य करने पर लोगों को प्रोत्साहित करें और गलत काम करने पर बिना संकोच हतोत्साहित करें। राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन से बड़ा कोई सदस्य-कोई पदाधिकारी नहीं है और अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब कोई राजनैतिक संगठन नहीं है कि हमें भीड़ या शक्ति प्रदर्शन की जरूरत हो, वैचारिक क्रान्ति अभियान के जरिए हमारा प्रमुख उद्देश्य है समाज में अच्छे सकारात्मक ऊर्जा वाले नैतृत्वकर्ता तैयार हो जो समाज को लीडरशीप दें सकें। उन्होंने सम्मानित हो रहे सभी 251 कपल्स को क्लब के समस्त सदस्यों की तरफ से बधाईयां भी प्रेषित की। अपने सम्मान पर क्लब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं जिला सचिव डॉ राखी प्रमोद राठी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की विशेषता है कि इसमें प्रत्यैक पदाधिकारी, प्रत्यैक सदस्य. स्वयं अपनी रूचि से, स्वयं के आनन्द लेने के लिए, स्वयं का तन-मन-धन लगाकर परमार्थ हित के कार्य कर रहे हैं और अच्छे कार्य करने पर मिलने वाला प्रोत्साहन व सम्मान सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES