भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रात्रि शिविर का आयोजन
राकेश मीणा
मांडलगढ़@ स्मार्ट हलचल/आज भारतीय स्टेट बैंक मांडलगढ़ एवम् धामनिया शाखा द्वारा रात्रि शिविर का आयोजन मुकुंदपुरिया गांव में किया गया।जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अमरेंद्र चौधरी ,भीलवाड़ा मुख्य प्रबंधक अमित मेहता, कमलेश भाटी , मांडलगढ़ ब्रांच के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा धामनिया ब्रांच के ब्रांच मैनेजर एम डी बिलाल , मुकुंदपुरियां सरपंच हरजी,सुबे सिंह ,मुकेश नागर ,निखिल , तोसिफ ,शंकर एवम अन्य स्टाफ गण उपस्थित थे ।
शिविर में चौधरी द्वारा एवं सुनील कुमार शर्मा द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाएं के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा इसके अलावा खराब ऋण खातों की एक मुफ्त निपटारा स्कीम के बारे में भी अवगत कराया गया। बहुत सारे बहुत सारे ऋण खातों का निपटारा शिविर में ही किया गया।सभा में उपस्थित महिलाओ को बैक द्धारा जूट के थैले वितरित किए।