(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान के लिए भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा 44 जिलों में समीक्षा समिति प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की सहमति से प्रदेश सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति प्रमुख ओंकार सिंह लखावत ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को भीलवाड़ा जिले की सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि जिले में 14 अक्टूबर तक चलने वाले प्रारंभिक सदस्यता अभियान के पश्चात 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता के लिए अभियान चलाया जाएगा। सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्राप्त आवेदनों की जिला समीक्षा समिति द्वारा समीक्षा की जाकर फाइनल रिपोर्ट प्रदेश संगठन को भेजी जाएगी। सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्राथमिक सदस्य को पार्टी द्वारा निर्धारित अनिवार्यता को पूरा करना होगा।