सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने मंगलवार को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुल 10 बाल अपचारी पाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित बाल अपचारियों से उन्हें प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं भोजन, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी ली। बाल अपचारियों द्वारा उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाए संतोषजनक होना बताया गया। बाल अपचारियों द्वारा उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में कोई शिकायत नहीं पाई गई।
शिक्षा के जरिए बाल अपचारी संप्रेषण गृह से बाहर आने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। बाल अपचारियों को संप्रेषण एवं किशोर गृह में नियमित रूप से कम्प्यूटर क्लासेज चलाकर कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अरविंद कुमार प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा उपस्थित बालकों को विधि से संघर्षरत बालकों के लिए विधि व्यवस्था, उन्हें प्राप्त कानूनी अधिकार, विधि से संघर्षरत बालकों को विधिक सलाह एवं सहायता स्कीम 2015, नालसा (बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015) के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा परिसर में स्थित शिशु गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिशु गृह में कुल 6 शिशु पाए गए।
इस अवसर कर राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार शर्मा, काउंसलर गिर्राज शर्मा, न्यायमित्र चिरंजीलाल बैरवा एवं गोविंद प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे।