(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने संगठन का विस्तार करते हुए नारायणपुर तहसील के चतरपुरा निवासी राकेश दायमा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी प्रकोष्ठ का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक भारत तोंगर द्वारा जारी आदेश से की गई है। इस घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। क्षेत्र के लोगों ने राकेश दायमा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राकेश दायमा लंबे समय से बानसूर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए राकेश दायमा ने कहा मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करूंगा। इस नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है।