Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित...

जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जिलेभर में प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित अवधि में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, जनहितकारी तथा व्यापक जनसहभागिता वाले हों। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं, ताकि सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि 12 से 26 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘विकास रथ’ संचालित किया जाएगा। यह विकास रथ विधानसभा-वार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं लाभार्थी आधारित कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को देगा। बैठक में एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बैठक में जुड़े।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES