स्मार्ट हलचल/बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में निःशुल्क साईकिल वितरण की गई|नवी कक्षा की 40 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई वही आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाली 4 बेटियों को मिला टेबलेट इस मौके पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य कुम्बा राम माली ने कहा की बेटी अनमोल है सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं सराहनीय है जो बेटियों के विकास में योगदान निभा रही है बेटियों को शिक्षा दें और उन्हें स्कूल भेजें इस मौके पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादूनगर प्रधानाध्यापक चंपालाल नवल ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेठन्तरी हॉल्ट मदन सिंह चंपावत ने बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी उपप्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय में छात्राओं को 40 साइकिलें वितरण की गई 4 टेबलेट वितरण किए वही विद्यालय में चार सो के लगभग बालिका अध्ययनरत है जो शिक्षा के साथ खेल कूद में भी सरकारी विद्यालय जेठन्तरी सबसे आगे हैं जो वही शिक्षा के क्षेत्र में 10वीं 12वीं 8 वी में जिला स्तर पर टॉप टेन में शामिल रहा वही पंचायत समिति सदस्य कुम्बा राम माली सहित गांव के गणमान्य लोग एव अभिभावक विद्यालय स्टाप मौजूद रहे मंच संचालन जगदीश सिंह ने किया अध्यापक भूराराम रावत मल खत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया