श्री दुर्गा दत्त भक्कड़ राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका
विद्यालय में ‘प्री-कैंप’ का आयोजन
(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘शहर चलो’ अभियान के तहत, शुक्रवार को सादुलपुर राजगढ़ नगर पालिका ने एक महत्वपूर्ण ‘प्री-कैंप’ का आयोजन किया। यह शिविर श्री दुर्गा दत्त भक्कड़ राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में हुआ जो वार्ड 32,33,37,38,39,40 के वार्डवासियो के लिए था , जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके जरूरी कार्यों के लिए तैयार करना था। इस शिविर की कमान अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा ने संभाली।
इस ‘प्री-कैंप’ का आयोजन आगामी ‘शहर चलो’ अभियान के मुख्य शिविरों की तैयारी के लिए किया गया। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि जब मुख्य शिविर शुरू हों, तो लोग अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहें और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शिविर में नगर पालिका के कर्मचारियों ने लोगों को पट्टे बनवाने, नामांतरण, और अन्य लंबित कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
कर्मचारियों ने लोगों को बताया कि उन्हें कौन-कौन से दस्तावेज़ साथ रखने हैं, जैसे कि आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, और संपत्ति से जुड़े कागजात। इसके अलावा, जिन लोगों के पास ये दस्तावेज़ नहीं थे या वे अधूरे थे, उन्हें इन्हें पूरा करवाने के लिए भी मार्गदर्शन दिया गया। यह पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर लोग जानकारी की कमी के कारण अपने सरकारी काम पूरे नहीं करवा पाते।
इस मौके पर इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारियों के अलावा भाजपा नेता महेंद्र झाझडिंया, रामसिंह पूनिया, प्रमोद पूनिया, युवा भाजपा नेता कृष्ण भाकर आदि उपस्थित थे।