जे पी शर्मा
बनेड़ा । बनेड़ा उपखण्ड मुख्यालय से होकर निकल रहे हुरडा – बनेड़ा एस एच 39 ए पर स्थित चारभुजा इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान के रविवार मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर के अंदर प्रवेश करके अंदर से करीब लाख की नकदी सहित लाखों रुपये के कीमत के इलेक्ट्रिक उपकरण चुरा ले गए। सोमवार सुबह दुकान के पड़ोसी की सुचना पर मौके पहुंचे दुकान मालिक ने मामले की सुचना थाने पर दी। जिस पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच करके घटना स्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कि । प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना क्षेत्र बिलिया ग्राम पंचायत के सारांश गांव के रहने वाले भागचंद कुमावत की एस एच 39 ए हुरड़ा मुख्य रोड किनारे चारभुजा इलेक्ट्रोनिक्स नाम से फर्म है। जिसके रविवार मध्यरात्री के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर के अंदर प्रवेश करने के साथ ही गल्ले का लॉक तोड़कर कर के अंदर रखी करीब सात लाख रुपये की नकदी चुरा ले गए। नकदी आधी राशि तो भागचंद किसी से उधार लाया था। शेष राशि दुकान की थी। जो सामान पार्टी को भुगतान करने के लिए रखी थी। साथ ही चोर दुकान से 9 बडंल कॉपर वायर ओरियंट कपंनी के पखे टेबल फेन चक्की मोटर बोरिंग मोटर कुंए की मोटर आटा चक्की पाट लाईट चुल्हा बल्ब प्रेशर किसान टार्च रॉड एमसीबी रेग्युलेटर सहित अन्य नल व लाइट फिटिंग के सामान चुरा ले गए
दुकान में चोरी की वारदात का सोमवार पडौसी को पता लगने पर उसने दूकान मालिक को फोन पर वारदात के बारे में जानकारी दी। साथ ही मामलें कि सुचना पर थाना पुलिस देने के बाद भी काफी देर के बाद थाने से दिवान और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया तथा घटना के बारे जानकारी प्राप्त कि
पुलिस ने प्रार्थी भागचंद कुमावत की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर के जांच शुरू की है। पुलिस आसपास के स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले दो तीन दिन से बंद पडे हुए थे।


