पाटन।स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने वार्ड 6 ढाणी जादावाली कोटपुतली निवासी बिल्लूराम सैनी को महासभा के प्रदेशसंयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया है। अध्यक्ष गहलोत ने नवनियुक्त संयुक्त सचिव सैनी से संगठन एवं समाज को मजबूत करने का आह्वान किया है।सैनी इसे पहले विभिन्न पदों पर जैसे तहसील मीडिया प्रभारी,जिला सगठन मंत्री,जिला अध्यक्ष समाजिक काम कर चुके है।प्रदेश संयुक्त सचिव बनने पर सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल,रामस्वरूप सैनी,मुकेश सैनी,एडवोकेट नवीन सैनी,रामकुमार रसनाली युवा नेता,सीमा सैनी विराटनगर,हंसराज सैनी रसनली,पत्रकार इसाक खान, दीपक वशिष्ठ,विजय चौधरी,गंगाराम सैनी,जितेंद्र सैनी,विनोद सैनी,कुलदीप सैनी बानसूर विभिन्न समाजसेवी लोगों ने बधाई दी।