महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा निवासी मोहित मरमट पुत्र हरिभजन मीना बने स्टेट जूडो रेफरी। कोच बीपी मीना ने बताया कि चूरू में आयोजित हुए जूडो स्टेट डिप्लोमा इन ऑफशियाटिंग सेमिनार में मोहित मरमट ने भाग लिया व बेहतर प्रदर्शन कर जूडो खेल रेफरी की डिग्री प्राप्त की मोहित मरमट ने बताया कि उन्होंने जोड़ो खेल की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय टोंक से अपने कोच बीपी मीना के सानिध्य में कि व खेल के क्षेत्र में हे यहां तक पहुंचने में अपने कोच बीपी मीना का अहम योगदान रहा है। इस मौके पर बी.पी मीना प्रिंसिपल गोपाल मीणा, राधेश्याम नावरिया, रूपनारायण चौधरी, मुकेश मीणा, दीपेंद्र गुर्जर आदि ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।