प्राचार्य उर्मिला पूनिया जिला स्तर पर सम्मानित
सादुलपुर, (बजरंग आचार्य) –
राजकीय कार्यालयो में व्यवस्थाओं की स्थिति केसी है ये किसी से छुपी नहीं है लेकिन एक शिक्षिका जो अपने कार्य के प्रति समर्पित भावना रख ईमानदारी से कार्य करते हुए भामाशाहों को प्रेरित कर राजकीय विद्यालय की कायाकल्प कर दी, जी हा बात क़र रहे है महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम) राजकीय विद्यालय राजगढ़ की प्राचार्य श्रीमती उर्मिला देवी की जिनको शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों में विकास हेतु योगदान के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने पर जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान से नवाजा गया है। उक्त समान से गोविन्द सिन्ह राठौड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, चूरू, संतोष महर्षि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), ओम प्रकाश प्रजापत जिला शिक्षा अधिकारी (मु.) प्रा.शि. ने सम्मानित किया।