कोटा। स्मार्ट हलचल|सेठ गणेशीलाल रानीवाला की स्मृति में बाधित बाल विकास केंद्र, कोटा द्वारा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘स्वर्ण जयंती कप-2025’ राज्य स्तरीय बधिर अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रतियोगिता में गांधी सीनियर सेकेंडरी बधिर विद्यालय, जोधपुर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बाधित बाल विकास केंद्र, कोटा उपविजेता रहा।
विजेता और उपविजेता टीमों को राउंड टेबल इंडिया 306 द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन रोहिताभ सोनी ने कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और मनोबल में भी वृद्धि करती हैं।”
कार्यक्रम की संयोजक सर्वेश्वरी रानीवाला ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 19 मूक बधिर विद्यालयों से 280 से अधिक दिव्यांग छात्र-खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान राउंड टेबल इंडिया के सदस्य शौर्य बतला सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


