Homeअजमेर2 अक्तूबर को राज्य स्तरीय मंच पर होगा नगर परिषद पुष्कर का...

2 अक्तूबर को राज्य स्तरीय मंच पर होगा नगर परिषद पुष्कर का सम्मान

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/ अजमेर /स्मार्ट हलचल|धार्मिक तीर्थनगरी पुष्कर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में बेहतरीन प्रदर्शन पर पहली बार पुष्कर नगर परिषद का नाम राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में होगा ।
मिली जानकारी के अनुसार इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा श्रेय जाता है नगर परिषद कमिश्नर जनार्दन शर्मा को, जिनकी दूरदर्शिता, लगन और जज्बे ने असंभव को संभव कर दिखाया। पूर्व में कभी भी पुष्कर का नाम इस सूची में तक नहीं आया, वहीं अब शर्मा के नेतृत्व में परिषद ने स्वच्छता में तीर्थ गुरू पुष्कर को सम्मान तक पहुँचाया ।

शहर की गलियों से लेकर घाटों तक फैली स्वच्छता व्यवस्था ने पुष्कर की पहचान को और निखारा है। जनार्दन शर्मा ने टीम भावना, कड़े अनुशासन और जनता की भागीदारी को हथियार बनाया और पुष्कर को उस मुकाम तक पहुँचा दिया जिसकी कल्पना भी पहले नहीं की गई थी।

2 अक्तूबर को होने वाला राज्य स्तरीय समारोह पुष्कर के लिए केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि नगर परिषद की मेहनत, संकल्प और कमिश्नर जनार्दन शर्मा की अद्वितीय कार्यशैली का प्रमाण होगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि –
“जनार्दन शर्मा ने पुष्कर को स्वच्छता की राह पर वो चमक दी है, जो आने वाली पीढ़ियों तक मिसाल क़ायम होगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES