अलवर 27 मार्च 2025
स्मार्ट हलचल/पांच दिवसीय राज्य स्तरीय संयुक्त सर्वे शोध लेखन कार्यशाला का आज चौथा दिन था इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अलवर प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, अलवर सुबेह सिंह यादव के द्वारा शोध एवं शोध के महत्व पर प्रकाश डाला गया। शोध के परिणामस्वरूप जिला स्तरीय विभिन्न शोध के निष्कर्ष और सुझावों को RSCERT उदयपुर द्वारा प्रशासनिक निर्णय में सार्थक बताया। शिक्षा में नवाचारों में शोधों के महत्व पर विस्तार से अपने अनुभव साझा किये।
सुनील कुमार शर्मा (IFIC प्रभागाध्यक्ष डाइट अलवर) ने अपने विचार रखें । गत वर्षो के कई शोधों के सुझावों को RSCERT उदयपुर द्वारा निति निर्धारण में स्वीकार किया गया। साथ ही नई शिक्षा नीति में वर्तमान शोधों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर IFIC प्रभाग की प्रभारी हर्षिता गंगावत ने भी अपने विचार रखें। इस कार्यशाला में अलवर से डॉक्टर मुकेश यादव, लक्ष्मी कांत स्वामी, राकेश जयसवाल, सुरेश कुमावत।
नरेश कुमार जांगिड़ (व्याख्याता एवं प्रभारी IFIC प्रभाग ) डाइट बाड़मेर ने भी अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थी एवं शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को RSCERT उदयपुर के द्वारा स्वीकारा गया । और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बाड़मेर डाइट से जयराम जयपाल, महेश मीणा , पारस सिंह एवं अश्वनी सेंतिया उपस्थित रहे।
डाइट बूंदी से जयप्रकाश त्रिपाठी ने शोध के अपने लंबे अनुभव शोधार्थियों से साझा किए ।इस अवसर पर बूंदी से महावीर प्रसाद कहार, सुमित विजयवर्गीय और नारायण कुमार बैरागी उपस्थित रहे डायट चितौड़गढ़ से डॉक्टर गोविंद राम शर्मा ने भी अपने विचार एवं अनुभव शोधार्थियों के साथ साझा किए ।डाइट चित्तौड़गढ़ से राजेंद्र प्रसाद सुथार, गणेश दास साधु एवं विनोद कुमार शर्मा ने भी शोध लेखन कार्य को पूर्ण करने में अपना योगदान दिया कल इस कार्यशाला का अंतिम दिवस रहेगा।