Homeभीलवाड़ाउदयलाल माली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य मनोनीत

उदयलाल माली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य मनोनीत

(बद्री लाल माली)

गुरला:-स्मार्ट हलचल|केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य विकास समन्वय और निगरानी समिति-दिशा का गठन किया गया है। इस (दिशा) कमेटी में भीलवाड़ा जिले के लाम्बियाकलां निवासी उदयलाल माली को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य नियुक्त किया। दिशा के केन्द्रीय सचिव पियूष राजन ने आदेश जारी कर उदयलाल को गैर सरकारी स्टेट लेवल सदस्य नियुक्त किया। पूरे राजस्थान में दिशा समिति में अभी तक 2 गैर सरकारी सदस्यों की ही नियुक्ति की गई। दिशा समिति के तहत 29 विभागों की 89 योजनाओं की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा करती है। इन योजनाओं में ग्रामीण विकास, स्वच्छता, जल संरक्षण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम शामिल होते है।
नवनियुक्त राज्य स्तरीय सदस्य उदयलाल माली ने बताया कि यह समिति योजनाओं की समन्वित निगरानी और बेहतर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य को पूरा करेगी। साथ ही ग्रामीण विकास को गति देना और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य होगा।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि माली सैनी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष उदयलाल माली को स्टेट लेवल दिशा कमेटी में सदस्य मनोनीत होने से पूरे राज्य के माली समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है। पूरे मेवाड़ संभाग से माली समाज के किसी समाज के व्यक्ति को पहली बार राज्य स्तर पर कमेटी में नियुक्ति मिली है। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सहित भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES