दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राज्य स्तरीय नर्सेज-पैरामेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को केकड़ी स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मालपुरा लॉयन्स, टोंक को 18 रनों से हराया।टीम के कोच अरुण गर्ग एवं टीम मैनेजर मदन लाल अलोरिया ने बताया कि मालपुरा लॉयन्स ने टॉस जीतकर पहले केकड़ी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम केकड़ी ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए।
जवाब में मालपुरा लॉयन्स, टोंक की टीम 10 ओवर में 61 रन ही बना सकी।
केकड़ी स्पोर्ट्स क्लब के जयदीप चौहान ने शानदार 42 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं कप्तान सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने 19 रन बनाकर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 2 ओवर में 8 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया।
इसके अलावा दीपक साहू, संजय कहार और प्रवीण सेन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
मैच डीडब्ल्यूपीएस ग्राउंड, अजमेर में खेला गया। टीम केकड़ी स्पोर्ट्स क्लब का अगला मुकाबला सोमवार को सीकर टीम से होगा।


