काछोला 3 अगस्त -स्मार्ट हलचल/राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग सीनियर जूनियर वर्ग का आयोजन एमपीएस क्लासिक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में काछोला बी स्ट्रांग जिम के संचालक रमजान सोरगर को 93 किलोग्राम वेट में जूनियर में और सीनियर वर्ग में 190 किलोग्राम में दोनों केटेगरी में गोल्ड मैडल मिला वही प्रिंस साहू को 63 वेट में 140 किलोग्राम में गोल्ड मेडल मिला और आलोक सेन को 63 वेट में 120 किलोग्राम में सिल्वर मेडल व विजेंद्र सोनी को 53 वेट में कांस्य पदक मिला।आयोजक महेंद्र प्रताप सिंह ,अकरम डायर ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया।इनका कस्बे के जिम डॉ एन के सोनी,गोपेश शर्मा,हाजी लाल मोहम्मद सोरगर,विजय कुमार सोनी,सादाब रँगरेज सहित आदि ने तीनों का स्वागत किया और खुशी से इनका मुंह मीठा करा स्वागत अभिनन्दन किया।