स्मार्ट हलचल/राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 3 से 8 तक की कार्य पुस्तिकाओं की प्रभावशीलता विषय पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलवर में 6 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डाइट प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) अलवर सुबेह सिंह यादव द्वारा की गई। प्रभागाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन में इस कार्यशाला में सर्वे से प्राप्त आंकड़ों का सारणीयन, विश्लेषण और व्याख्या का कार्य किया गया। इस कार्यशाला में लीडर डाइट अलवर से सुनील कुमार शर्मा, डाॅ. मुकेश यादव, लक्ष्मी कान्त स्वामी, सुरेश कुमार कुमावत और राकेश जायसवाल चित्तौड़गढ़ डाइट से डाॅ. गोविन्द राम, विनोद कुमार, गणेश दास व राजेंद्र सुथार बूंदी डाइट से जय प्रकाश त्रिपाठी,नारायण बैरागी, सुमित विजयवर्गीय व महावीर कहार तथा बाड़मेर डाइट से पारस सिंह, महेश मीना, अश्विन सेंतिया और जयराम जयपाल शोधकर्ताओं ने भाग लिया।