सूरौठ।स्मार्ट हलचल|बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बिजली निगम के हिंडौन सिटी सहायक अभियंता सीताराम मीणा को प्रदेश स्तरीय स्टार परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा गया है। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिजली निगम की एमडी सुश्री आरती डोगरा ने सहायक अभियंता मीणा को स्टार परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। सहायक अभियंता मीणा को यह पुरस्कार बिजली तंत्र को मजबूत करने, निर्वाध बिजली आपूर्ति एवं बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दिया गया है। एमडी डोगरा ने प्रदेश के 6 सहायक अभियंताओं को पुरस्कृत किया है जिसमें एईएन सीताराम मीणा भी शामिल हैं।


