Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रदेश स्तरीय चेतावनी महारैली के लिए सम्‍पर्क अभियान तेज किया

प्रदेश स्तरीय चेतावनी महारैली के लिए सम्‍पर्क अभियान तेज किया

 बूदी|स्मार्ट हलचल|अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी एवं उत्पीड़न के विरोध में सोमवार दिनांक 12 जनवरी 26 को जयपुर में चेतावनी महारैली का आयोजन किया जाएगा। महारेली को सफ़ल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी संवर्ग के कर्मचारियों की बैठक निजी रिसोर्ट में आयोजित की गई। संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष सत्यवान शर्मा ने सभी सदस्यों को आह्वान किया कि 12 जनवरी 2026 को चेतावनी महारैली में सभी कर्मचारी शामिल हो। प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ एवं कृषि पर्यवेक्षक संघ को भी एक-एक बस व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है। अन्य संगठन भी बसों की व्यवस्था कर रहे हैं। जिले से 1000 कर्मचारी चेतावनी महारैली कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्‍यक्ष रामप्रसाद गोचर,संयुक्‍त महासंघ उपाध्‍यक्ष विष्‍णु श्रंंगी,सयुंक्‍त महासंघ उपाध्‍यक्ष कैलाश मेघवाल,ब्‍लाॅक बून्‍दी ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्‍यक्ष रामकैलाश ,ब्‍लॉक नैनवां ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्‍यक्ष बाबूलाल कारपेन्‍टर,ब्‍लॉक हिण्‍डोली अध्‍यक्ष छोटूलाल लोघा,मोहन शर्मा,कुलदीप,दीपक,अक्षय ,राहुल आदि पदाधिकारी तथा विभिन्न संवर्ग कर्मचारी उपस्थित रहे सभी ने एकजुटता से संयुक्त महासंघ की चेतावनी महा रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। संयुक्‍त महासंघ जिलाध्‍यक्ष सत्‍यवान शर्मा ने बताया कि महासंघ द्वारा कर्मचारियों के लिए सात (7 )संकल्प निर्धारित किएहै। 7 संकल्पों को पूरा करवाने के लिए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा चेतावनी महारैली का आयोजन किया जाएगा।
7 संकल्प : (1) पदोन्नति विसंगति दूर करवाना एवं 8,16, 24 एवं 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान लागू करवाना (2). वेतन विसंगति दूर करवाना एवं केंद्र के पे लेवल के समान वेतनमान स्वीकृत करवाना।(3) . पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करवाना ।(4). संविदा एवं मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण करवाना (5). पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करवाना .(6) विभिन्न विभागों, निगम एवं बोर्ड को समाप्त कर किया जा रहे निजीकरण को बंद करवाना (7) . कर्मचारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES