उदयपुर 02 दिसंबर|स्मार्ट हलचल|आज मंगलवार को दुर्गापुरा जयपुर स्थित होटल आर्किड में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम पर आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा योजना एवं कन्वर्जेंस कार्यशाला में जिले में कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए डाइट उदयपुर की सराहना की गई।
डाइट उदयपुर की ओर से कार्यशाला में शामिल हुए प्रधानाचार्य शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा सत्र पर्यंत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के आयोजन की समीक्षा के लिए आयोजित इस कार्यशाला में उदयपुर जिले की ओर से गिर्वा ब्लॉक के राजकिय सिंधी भाषाई उमावि प्रताप नगर उदयपुर की हैल्थ एम्बेसडर एवं एसआरजी तोषी सुखवाल ने उनके विद्यालय के साथ साथ सम्पूर्ण उदयपुर जिले में कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया।
इस प्रस्तुति पर आरएससीईआरटी से स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ आभा शर्मा तथा सीकों डिकॉन संस्था प्रतिनिधि ललिता आमेटा ने हैल्थ एंबेसेडर के इन प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर एसआरजी तोषी सुखवाल के प्रदर्शित विशिष्ट कार्यों को राज्य स्तर पर पहचान मिली और इनके व इनकी टीम के प्रयासों से उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों की उपलब्धियों यथा प्रशिक्षण,पीयर पायलटिंग इन गवर्मेंट स्कूल्स,पीयर पायलटिंग इन टीआरएस एवं ईएमआरएस पीयर पायलटिंग,सीएचओ ट्रेनिंग,मदरसा टीचर्स ट्रेनिंग कार्यक्रमों में निभाई जा रही भूमिका हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
आयोजकों द्वारा डॉ आभा शर्मा ,एनएचएम से डॉक्टर एसएल गुप्ता ,यूएनएफपीए स्टेट हेड दीपेश गुप्ता एवं सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर एस आर मीणा की उपस्थिति में तोषी सुखवाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उदयपुर के अतिरिक्त दौसा, सीकर और धौलपुर जिलों के एसआरजी को भी श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
उदयपुर जिले की विशेष उपलब्धि जो सराहना की पात्र रही थी रही वह ग्राउंड लेवल पर जो बेस्ट प्रैक्टिस हो रही है उनके वीडियो और इसके अलावा रेजिडेंशियल स्कूलों के लिए किए जा रहे पीयर पायलटिंग मदरसा के साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम और सीएचओ ट्रेनिंग प्रोग्राम रहे


