पोटलां | स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, हिंडोली, बूंदी में आयोजित राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में मॉडल स्कूल पोटलां के कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम प्रदेशभर में गौरवान्वित किया। कनिष्ठ बालिका वर्ग में आराध्या प्रजापत और देवश्री छिप्पा ने संयुक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा व्यक्तिगत वर्ग में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही विद्यालय को समग्र चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान दिलाया। कनिष्ठ बालक वर्ग में धीरज माली और अंकित माली ने संयुक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा व्यक्तिगत प्रस्तुति में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की। वरिष्ठ बालक वर्ग में बलवंत सिंह और कुनाल जीनगर ने संयुक्त प्रस्तुति में द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि वरिष्ठ बालिका वर्ग में अनुष्का प्रजापत और नेहा प्रजापत ने भी संयुक्त वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवरत्न बैरवा ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने पूर्व में भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब राज्य स्तर पर भी विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता से लौटने पर अभिभावकों, शिक्षकों तथा पोटलां कस्बे के ग्रामीणों ने विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया। गांव में विद्यार्थियों के सम्मान में रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विजेता विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि विद्यालय तथा पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय रही।


