राजेश मिश्रा
स्मार्ट हलचल, झालावाड़/राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जयपुर में झालावाड़ जिले के अकलेरा तहसील के ग्राम मोरेली के महेश कुमार राव (कनिष्क) पुत्र गिरिराज प्रसाद राव ने एकल गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है पिछले कई महीनों से चल रहे युवा महोत्सव के अंतर्गत महेश कुमार राव ने ब्लॉक, जिला एवं कोटा संभाग पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार महेश कुमार राव ने राजस्थानी मांड “चतर सुजान” गायन से श्रोताओं एवं निर्णायकों को मंत्रमुग्ध करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसका श्रेय उन्होंने अपने मामा गुरु यज्ञ प्रसाद रावल और अपने परिवार को दिया।
इसके पहले भी महेश कुमार राव ने बहुत सी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किए है