महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए टोंक जिले के नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र के संवाददाता महेंद्र कुमार सैनी को अखिल भारतीय कुशवाह (सैनी/माली) महासभा के राजस्थान प्रदेश मीडिया पत्रकार समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। महेंद्र सैनी ने समाज हित मे अपना कर्तव्य निभाकर समाज को मीडिया के माध्यम से मुख्य धारा में लाने की कही बात, संवाददाता महेंद्र कुमार सैनी को प्रदेश पत्रकार मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर टोंक जिला नगर फोर्ट कस्बे सहित क्षेत्र के माली (सैनी) समाज सहित शुभचिंतकों लोगों में दिखाई दे रही उत्साह की लहर ।