वरोना(इटली)स्मार्ट हलचल/उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई के नेतृत्व में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव मेड़ता निवासी नरेश पारीक ने इटली के वरोना शहर में आयोजित इंटरनेशनल स्टोन फेयर का अवलोकन किया। राजस्थान राइजिंग समिट के तहत उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई के नेतृत्व में एक आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इटली गया हुआ है जो इटली के वरोना शहर में 24 सितम्बर से 27 सितंबर तक आयोजित इंटरनेशनल स्टोन मार्ट फेयर में भी भाग ले रहा है, जहां वे 2026 में जयपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल स्टोन मार्ट में भाग लेने के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी कर रहे है ताकि अधिक से अधिक निवेशक राजस्थान आकर निवेश करे। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधि मंडल निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विभिन्न देशों की यात्राएं कर रहे है इसी क्रम में ये प्रतिनिधि मंडल उद्योग राज्य मंत्री के नेतृत्व में इटली की यात्रा पर गया हुआ है जहां पर वे निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के फायदे व सरकार के सकारात्मक रुख से अवगत करवा रहे है। प्रनिधिमंडल में राज्य मंत्री के के विश्नोई व नरेश पारीक के अलावा राजस्थान सरकार के अफसर भी सम्मिलित है।