भीलवाड़ा जिला निजी बस एसोसिएशन की कार्यकारिणी मीटिंग सम्पन्न
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल /भीलवाड़ा जिला निजी बस एसोसिएशन की कार्यकारिणी मीटिंग में निर्णय लिया। प्रदेश संगठन के नेतृत्व में 27 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान में सभी बसों का चक्का जाम किया जाएगा जिसमें भीलवाड़ा जिला भी समर्थन में रहेगा। मीटिंग में जिलाध्यक्ष कलीम काजी, दिनेश अगाल, मनोज पारीक, भंवर सिंह, श्याम अगाल, अभिषेक चतुर्वेदी मौजूद थे। ऑपरेटर एसोसिएशन बस आपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चंद्र ओझा ने बताया कि पूर्व में मुख्य परिवहन सचिव श्रेया गुहा एवं परिवहन आयुक्त के साथ बैठक हुई थीं जिसमे 23 मांगो में से 15 मांगो पर सहमती बनी थीं। जिसमे से एक भी मांग के आदेश आज तक जारी नही किया है। इन बात को लेकर बस ऑपरेटर में भारी रोष व्याप्त है, इसलिए आने वाली 27 अगस्त को हमारे निजी बस मालिकों द्वारा मिलकर पुरे राजस्थान में चक्का जाम किया जाएगा बसे नही चलेगी। समस्त राजस्थान के बस ऑपरेटर से अपील है कि आने वाली 27 अगस्त को पुरे राजस्थान में कोई भी बस संचालित नही कि जाए वह चाहे लोक परिवहन सेवा हो, या स्लीपर कोच हों या स्टेज केरीज हो या फैक्ट्री स्कूल की ही क्यों ना हों उप नगरीय सहीत समस्त बसे बन्द रहेंगी। एसोसिएशन समस्त फैक्ट्री मालिक, स्कूल बस मालिक से यह निवेदन करता हूँ कि जिन्होंने भी एग्रीमेंट के ऊपर अपनी फैक्ट्री में अपने वर्क्स को या बच्चों को लाने ले-जाने के लिए स्कूल बसें कांटेक्ट पर ले रखी है, वह 27 अगस्त को अपनी व्यवस्था स्वयं करेंगे, कोई भी बस का संचालन नहीं होगा। किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।