बानसूर।स्मार्ट हलचल ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करतें हुए उपखंड क्षेत्र के ग्राम चोढा़णिया निवासी बाबूलाल गुर्जर को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले गुर्जर जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि वे संगठन की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने फेयर प्राइस शॉप डीलरों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। साथ ही समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने का वादा किया है। गुर्जर ने संगठन और डीलरों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही है।